नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (24 जुलाई) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइन का प्लेन उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे। टेकऑफ के दौरान प्लेन रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
देशभर के 12 किसान नेताओं से राहुल गांधी ने की मुलाक़ात, बोले- MSP की कानूनी गारंटी दी जाए…
अब तजा मिली जानकारी के अनुसार विमान में सवार 19 में से 18 लोगों की मौत की बात सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, सौर्य एयरलाइंस का विमान 19 लोगों को लेकर पोखरा जा रहा था, तभी उड़ान भरते समय यह हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट पर धुएं के गुबार के साथ भीषण आग देखा जा सकता है। उड़ान भरने के दौरान विमान फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है।