एक लंबे इंतेजार के बाद भारत (India) और नेपाल (Nepal) के बीच पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत हो गई। आज शनिवार को पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से इस सेवा का उद्धघाटन किया। भारत के पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से इस ऐतिहासिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया।
हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना
वर्चुअल तरीके से दोनों प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया। वहीं इस मौके पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत की राजधानी दिल्ली में हीं मौजूद थें। उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट किया गया। जयनगर और जनकपुर में इसका व्यापक तौर पर इंतजाम किया गया था। वहीं भारत नेपाल के इस ऐतिहासिक पल के लाखों करोड़ों लोग गवाह बने।
जयनगर रेलवे स्टेशन से नेपाल जनकपुर स्टेशन तक
वहीं जनकपुर स्टेशन के परिसर में एक कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें नेपाल के यातायात मंत्री रेणु यादव समेत मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री मो. लालबाबू राउत एवं कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। फिलहाल यह ट्रेन जयनगर रेलवे स्टेशन से नेपाल के कुर्था यानी जनकपुर स्टेशन तक जाएगी। ट्रेन के शुभारंभ होने कारण भारत और नेपाल के लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी। वहीं बाद में इस रेलवे लाइन का और भी विस्तार किया जाएगा। हालांकि यह दो देशों के बीच आने-जाने का सवाल है तो इसके लिए भारतीय रेलवे और नेपाल रेलवे ने इस बाबत पूर्व में ही निर्देश जारी कर चुकी है।
जरूरी दस्तावेज -:
– यात्रा के दौरान साथ में पासपोर्ट होना
–सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए जारी फोटो पहचान पत्र
– भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
– 65 से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों की पहचान के लिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि भी मान्य होंगे