Parliament Security: पुराने संसद पर हमले की बरसी पर नई संसद में सुरक्षा चूक मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। नए संसद की लोकसभा में दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से अनाधिकृत रूप से घुसे और नारेबाजी करते हुए धुएं जैसा कोई पदार्थ फैला दिया। इस मामले में सुरक्षा चूक को ध्यान में रखते हुए 8 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
कैन के जरिए फैलाया धुआं
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो व्यक्ति सदन के भीतर कूद गए। वहां उन्होंने नारेबाजी की और ‘कैन’ के जरिए पीले रंग का धुआं फैला दिया। इन दोनों को सांसदों ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई भी कर दी। मामला यहीं नहीं थमा संसद परिसर के बाहरी हिस्से में अमोल शिंदे और नीलम देवी नामक व्यक्तियों ने भी कैन से रंगीन धुआं छोड़ते हुए नारेबाजी की। बाद में सुरक्षा बलों ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।