केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को मिलने वाली फ्री राशन की अवधी बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मुफ्त राशन देने वाली योजना को 5 साल के लिए बढ़ाएगी। दरअसल ये बात उन्होंने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही है। इस घोषणा को लेकसभा चुनाव से पहले बड़ा उपहार के बारे में बताया जा रहा है।
“80 करोड़ गरीबों को मिलेगा फायदा”
बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी। आपका ये प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है।” बता दें कि इससे पहले मुफ्त राशन देने वाली योजना की तारीख दिसंबर 2023 तक बढाया गया था।
कोरोना के दौर में शुरू हुई थी योजना
गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना की शुरुआत कोरोना के दौर में हुई थी। कोरोना महामारी के दौरान 30 जून 2020 को इस योजना की शुरुआत की गई थी। इसका नाम दिया गया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना। इसके तहत गरीब परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से हर महीने पांच किलो चावल और पांच किलो गेंहू मुफ्त दिया जाता है। समय-समय पर इस योजना की अवधी को बढ़ाया गया। वहीँ अब पीएम मोदी अगले पांच साल के लिए इसे लागू रखने की बात कही है।