[Team Insider]: नए साल का पहला दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्नदाताओं को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि साल का पहला दिन अन्नदाता को समर्पित रहेगा। आज 10 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को किसान सम्मान निधि योजना की किस्त दी जाएगी। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे।
इससे पहले वैष्णो देवी हादसे पर जताया गहरा दुख
शनिवार की अल सुबह वैष्णो देवी हादसे पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इनके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताया है। फिलहाल वहां पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। अस्पताल में तमाम पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं। सुविधा और संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।