Team Insider: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके अनुसार पीएम के काफिले के पास नारा लगाने वाले किसान नहीं, भाजपा कार्यकर्ता था। वायरल वीडियो के आधार पर पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। इनका कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री के इतने करीब कैसे आने दिया? वायरल वीडियो में जो भाजपा कार्यकर्ता है, वह बहुचर्चित लखीमपुरी खीरी में किसानों को रौंदने के आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के साथ पूर्व फोटो खिंचवाते नजर आया था। इसका नाम शिवम है। पंजाब के एक यू-ट्यूबर ने शिवम का इंटरव्यू लिया है, जिसमें वह कह रहा है कि वह मौके पर मौजूद था।
शिवम बोला-किसान वहां नहीं थे
शिवम ने यह भी बताया कि वहां किसान मौजूद नहीं थे। किसान तो एक किलोमीटर आगे थे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम द्वारा रोके जाने के सवाल पर कहा कि उन लोगों ने मुझे नहीं रोका। मैं प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगा रहा था। बता दें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।