कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। 1986 बैच के IPS अधिकारी प्रवीण सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।
तीन नामों में से हुआ चयन
इससे पहले शनिवार को चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें तीन नाम शॉर्टलिस्ट किए गए थे। इसमें प्रवीण सूद के अलावा मध्य प्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना और सीनियर IPS ताज हासन का नाम शामिल था। रविवार को सूद का नाम फाइनल किया गया।