नेशनल हेराल्ड मामले में ED की कारवाई को लेकर राहुल गांधी गुस्से में दिखे। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते है। उन्हें जो करना है कर लें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। देश और लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में सद्भाव को बरकरार रखना मेरा काम है और मैं ये करता रहूँगा। नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कर रहे हैं वो देश के खिलाफ है, उसके विरूद्ध में हम खड़े रहेंगे और लड़ते रहेंगे। वो सोचते हैं की हम पर दवाव डाल कर हमें चुप करा देंगे, लेकिन हम चुप नहीं होंगे।“
नेशनल हेराल्ड को लेकर ED की करवाई
नेशनल हेराल्ड मामले ED की करवाई लगातार जारी है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ED पहले ही पूछ-ताछ कर चुकी है। उसके बाद ED ने नेशनल हेराल्ड के ऑफिस पर भी छापा मारा। बीते दिन बुधवार को ED ने नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में यंग इंडियन कंपनी के परिसर को अस्थायी रूप से सील कर दिया। बता दें कि नेशनल हेराल्ड एक कांग्रेस समर्थित अखबार है। इस अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगा है।