13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया। संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में दो शख्स सागर शर्मा और डी मनोरंजन सुरक्षा में सेंध लगाते दिखे। दर्शक दीर्घा से छलांग लगाते हुए दोनों युवक लोकसभा स्पीकर के आसन्न तक बढ़ने की कोशिश करने लगे। दोनों ने स्मोक अटैक करके पूरी लोकसभा में धुआं ही धुआं कर दिया। इस दौरान संसद में संसद में अफरातफरी का महल देखने को मिला। जल्दीबाजी में स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पहले उनकी पिटाई की और फिर सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया। जिस वक्त ये सारी घटना घटी कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सीना तान कर लोकसभा में खड़े रहे।
“डरो मत. कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं।”
लोकसभा में हमले के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसी में से एक तस्वीर में लोकसभा में धुआं ही धुआं दिख रहा है। लेकिन इनसब के बीच राहुल गांधी अपनी जगह पर सीना तान कर खड़े दिख रहे हैं। इस तस्वीर को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर भी किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा “डरो मत. कहते ही नहीं, करके भी दिखाते हैं।” वहीं शेयर की गई तस्वीर पर लिखा है “जब संसद में अफरातफरी फैली थी, जननायक सीना तानकर खड़े थे।”
पांच आरोपी गिरफ्तार, छठे की तलाश
संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें उन्नाव का रहने वाला सागर शर्मा, लातूर का रहने वाला अमोल शिंदे, मैसूर का रहने वाला मनोरंजन डी, जींद की रहने वाली नीलम के साथ-साथ एक अन्य आरोपी शामिल है। छठे आरोपी ललित झा की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।