अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर (Ram Mandir) में आज रामलला (Ramlala) की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह के लिए अयोध्या नगरी सज-धजकर तैयार है। बहु-प्रतीक्षित समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12:20 बजे पर शुरू होगा। यह दोपहर एक बजे तक चलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7 हजार से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि रविवार को रामलला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए औषधियुक्त और पवित्र जल से स्नान कराया गया।
राम मंदिर उद्घाटन को लेकर अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्रीराम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूरी हो रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर राममय हो गया है। जय श्री राम!