गोरखपुर: भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कहा, “झूठ हमेशा हारेगा, ये सच को नहीं हरा सकता। सच मोदी जी हैं। लोकसभा चुनाव में झूठ परोसा गया। झूठ की और काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, एक बार चढ़ गई, जनता को धोखा दे दिया गया। अब लोग सपा और कांग्रेस के सांसदों को ढूंढ रहे हैं। उनका कहीं अता पता नहीं चल रहा है। वहां की जनता त्राहिमाम कर रही है।
भाजपा सांसद ने कहा हरियाणा की जनता इस झूठ को समझ गई थी, यह मोदी जी के खिलाफ साजिश थी। इसलिए इस बार हरियाणा की जनता, सभी हिंदुओं ने मिलकर वोट किया। अब भारत जाग गया है, जाति के नाम पर नहीं सभी हिंदू बनकर वोट कर रहे हैं। सनातनी विचारधारा से राष्ट्र को सर्वोपरि रखकर वोटिंग की गई। अब इसका अगला परिणाम झारखंड और महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा। मेरी बात आप लोग ऑन रिकॉर्ड रखियेगा।
बिहार में बीजेपी विधायक दे रहे सांप्रदायिकता को बढ़ावा… बच्चियों को बांट रहे तलवार
रवि किशन ने कहा हरियाणा में प्रचार के दौरान ही मैंने 8 दिन पहले ही कहा था कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी। ये घमंड नहीं है। देश झूठ को पहचान चुका है। ये (कांग्रेस) लोग देश नहीं चला सकते, ये सिर्फ अपना परिवार चलाएंगे। लोगों ने 65 साल तक ये देखा है। यह संतों की भूमि है यहाँ एक संत और फ़कीर को हराना ना मुमकिन है।
क्या कहा था ओवैसी ने
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों ही जगह कांग्रेस ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। ओवैसी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए ‘पुरानी पार्टी’ को सभी को साथ लेकर चलना होगा। ओवैसी ने कहा, ‘मैं पुरानी पार्टी (कांग्रेस) से कहना चाहूंगा कि मेरी बात समझिए, मोदी को हराने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा। आप अकेले कुछ नहीं कर पाओगे।’