दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है। राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा 46 पार कर लिया है। इसको लेकर राजनेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो रुझान हैं उससे साफ दिख रहा है कि हरियाणा में भाजपा का कमल खिल रहा है और कांग्रेस का अहंकार टूट रहा है। खुशी के लड्डू भाजपा के हाथ लगेंगे और कांग्रेस जलेबी की तरह घूमती रह जाएगी।
भाजपा नेता ने कहा कि हरियाणा में भाजपा जीतकर सरकार बनाएगी। भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है, हरियाणा में स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनाएगी। वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से भी दोनों राज्यों के चुनावी रुझान पर रिएक्शन आ गया है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि अभी शुरुआती रुझान हैं। राज्यों के अपने-अपने मसले पर चुनाव हुए हैं। उन्होंने साफ कहा कि लोगों को पूरे परिणाम का इंतजार करना चाहिए।
Haryana Election Result 2024 LIVE : रेवाड़ी सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव पीछे
वहीं आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के शुरुआती रुझान पर कहा कि जो नतीजे आ रहे हैं वह बीजेपी के खिलाफ हैं। बीजेपी की जो कार्यशैली है जनता ने उसके खिलाफ वोट किया है।




















