क्रिकेट सितारे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) अब राजनीति का बड़ा चेहरा बने चुके है। वहीं हाल ही में उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से पंजाब में राज्यसभा सांसद की सीट हासिल की है। इसी बीच उन्होंने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह पंजाब में किसानों की बेटियों की पढ़ाई ओर देखरेख के लिए वह अपना राज्यसभा वेतन दान कर देंगे। हरभजन सिंह ने कहा कि वह देश की बेहतरी में योगदान करना चाहते है और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार है।
राज्यसभा वेतन देनेका लिया फैसला
बता दें कि हरभजन सिंह ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा “राज्यसभा सदस्य के रूप में, मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए अपना राज्यसभा वेतन समर्पित करना चाहता हूं। मैं अपने देश को बेहतर बनाने के लिए योगदान देना चाहता हूं, जिसके लिए मैं हर सभव प्रयास करूंगा। जय हिंद।”
क्रिकेट को दिए 23 साल
हालांकि हरभजन सिंह खेल जगत से संन्यास लेने के बाद राजनीति में शामिल हो चुके है। हालांकि इससे पहले हरभजन का क्रिकेटिंग करियर 23 साल का रह चुका है । वहीं अभी हरभजन IPL 2022 सीजन की कमेंट्री में लगे हुए है।