मध्य प्रदेश के शहडोल में बुधवार तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई। इसके बाद इंजन में आग लग गई। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई है और चार घायल हैं। रेलवे ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया है। हादसे के बाद से इस मार्ग पर रेल आवागमन प्रभावित है। यह हादसा तड़के करीब सवा सात बजे हुआ। इस दौरान एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए।
कोयला लोडेड मालगाड़ियों में हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। सिंहपुर स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी खड़ी थी और सिग्नल रेड था। उसी समय कटनी से आ रही कोयला लोडेड दूसरी मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई। सिग्नल रेड होने के बावजूद मालगाड़ी आगे बढ़ी और खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, और इंजन में आग लग गई। दोनों मालगाड़ियां बुढ़ार रेलवे स्टेशन जा रही थीं। स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में एक इंजन आगे और एक पीछे था। कटनी से आ रही गाड़ी में 2 चालू और एक इंजन बंद था। हादसे के बाद 4 इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे के बाद चारों इंजन में आग लग गई थी।