सरकार द्वारा लाए गए हिट एंड रन कानून का विरोध पूरे देश में हो रहा है। ट्रक और डंपर चालक पूरे देशभर में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जगह-जगह टायर जलाया जा रहा है। यह प्रदर्शन बिहार के महात्मा गांधी सेतु पर भी दिख रहा है। ट्रक और बस चालकों ने इस कानून के विरोध में हाजीपुर-पटना NH रोड को जढुआ पुलिस चेक पोस्ट के पास जाम कर दिया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि कानून के तहत 10 हजार महीना कमाने वाला चालक 10 लाख रुपए का जुर्माना कैसे भर सकेंगे। चालक सरकार से कानून में संशोधन एवं बदलाव करने एवं कानून को वापस करने की मांग को लेकर ट्रक और डंफर चालक तीन दिवसीय हड़ताल पर है। यह हड़ताल एक जनवरी से 3 जनवरी तक रहेगा। इस हड़ताल का बस ड्राइवर भी समर्थन कर रहे हैं।
खत्म हुई कांग्रेस से सीएम की नाराजगी, नीतीश बनेंगे I.N.D.I.A के संयोजक?