केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के तहत अग्निवीरों की नियुक्ति की घोषणा तो कर दी। लेकिन इसका पूरा विवरण लिखित तौर पर आने से पहले ही देश भर में बवाल शुरू हो गया। युवाओं और छात्रों ने इस योजना के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया जिसने करोड़ों की सरकारी और निजी संपत्ति तो खाक कर ही दी। करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित कर दी। लेकिन अब भारतीय वायुसेना ने इस योजना की गाइडलाइन जारी कर दी है।
‘पूरी करनी होगी नौकरी’
भारतीय वायुसेना द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस में स्पष्ट है कि अग्निवीरों को इस योजना के तहत ज्वाइन करने के बाद चार साल की नौकरी पूरी करनी होगी। इसे बीच में नहीं छोड़ सकते। हालांकि विशेष परिस्थितियों में नौकरी छोड़ने के लिए अनुमति लेनी होगी। साथ ही गाइडलाइंस में यह भी स्पष्ट है कि एक साल में 30 दिनों की छुट्टी मिलेगी और अग्निवीरों को सैन्य सम्मानों व पुरस्कारों पर भी पूरा हक होगा।