पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। शुक्रवार को कोलकाता में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ममता ने कहा था कि यदि मौका मिला, तो वह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। उनके इस बयान के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने उनका समर्थन किया, जबकि कांग्रेस के बीच हलचल मच गई।
‘दिल्ली चलो’ मार्च : किसानों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले… कहा- यह असली किसान नहीं
कांग्रेस की ओर से पहली प्रतिक्रिया यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दी। लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने ममता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राय ने कहा, “विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को कांग्रेस ने जिस तरीके से चलाया है, वैसा कोई और नहीं चला सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस गठबंधन में एक बड़े भाई की भूमिका निभा रही है और यह काम सिर्फ कांग्रेस ही बेहतर तरीके से कर सकती है। राय ने यह दावा किया कि केवल कांग्रेस ही इस गठबंधन को सही दिशा में आगे बढ़ा सकती है।
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, ” INDIA गठबंधन में कांग्रेस पार्टी बड़े भाई की भूमिका में थी और हमेशा रहेगी। राहुल गांधी हमारे(INDIA गठबंधन के) नेता थे और नेता रहेंगे। जिस तरह से कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर, मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक उन्होंने देश को जोड़ने का काम किया, उनमें वो क्षमता है।
RJD नेता की माता के साथ पुलिस की बर्बरता, तेजस्वी यादव ने की एक्शन की मांग
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कामकाज पर असंतोष जताया था और संकेत दिया था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इसका नेतृत्व संभाल सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा था, “मैंने ही ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था, अब इसके संचालन की जिम्मेदारी गठबंधन के नेतृत्व पर है।” ममता ने यह भी कहा कि यदि नेतृत्व यह जिम्मेदारी नहीं निभा सकता, तो वह इसे अपने कंधों पर लेने को तैयार हैं और इस गठबंधन का संचालन ठीक से सुनिश्चित करेंगी।