इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद से ही सीएम नीतीश की गठबंधन से नाराजगी की बात सामने आ रही है। जिसके बाद गठबंधन में सीएम को संयोजक बनाए जाने के चर्चे तेज हुए। हालांकि कांग्रेस नेता ने ऐसी किसी बात से इंकार किया है। जिसके बाद भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह आपस में नीतियों का गठबंधन नहीं है बल्कि स्वार्थ का गठबंधन है। जिसका स्वार्थ सिद्ध नहीं होगा वह गठबंधन से अलग हो जाएगा। इस गठबंधन का वही हाल होगा कि दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा।
“राहुल को भी नहीं है गठबंधन पर भरोसा”
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि इंडी घमंडिया गठबंधन है। कोई खड़गे साहब का नाम संयोजक के लिए कहता है तो दूसरी ओर नीतीश कुमार मुंह फुलाकर घर बैठ जाते हैं। इसके बाद कांग्रेस नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक देती है। वहीं किसी का मोल-जोल हो रहा है किसी को जेल जाने का डर है तो किसी को हारने का डर है, इसलिए यह गठबंधन नहीं है और गठबंधन होगा भी नहीं। इसमें किसी को किसी पर भरोसा नहीं है कि कौन क्या कर देगा। राहुल गांधी को इस गठबंधन पर भरोसा नहीं है इसलिए उन्हें भी अपनी यात्रा से मतलब है वो जानते है गठबंधन होने वाला नहीं है। नीतीश कुमार को जब तक संयोजक नहीं बनाया गया, वह मुंह फुलाए बैठे रहेंगे। उनको संयोजक बनाना अनिवार्य है, वह बन जाएं तब फिर आगे की बात होगी।