चिराग पासवान पेंडुलम की तरह झूलते रहते हैं। ना इनको महागठबंधन लेना चाहता है और न इनको बीजेपी लेना चाहती है। यह कहते हुए समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान पर बड़ा हमला किया है। दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद से चिराग पासवान और उनके चचेरे भाई प्रिंस राज की राहें अलग-अलग हो गई हैं। दोनों की अपनी-अपनी पार्टी है और समय-समय पर दोनों एक-दूसरे पर वार पलटवार करते रहते हैं।
चिराग पासवान हनुमान नहीं
सांसद प्रिंस राज ने आगे कहा कि चिराग पासवान झूलते रहेंगे। नीतीश कुमार को एक तरफ गाली देते हैं तो दूसरी तरफ उनके पैर छूते हैं। चिराग पासवान हनुमान नहीं हैं। इधर-ऊधर कूदने वाले बन कर रह गए हैं। सांसद भाई प्रिंस राज ने चिराग के लिए और भी बहुत कुछ बोला। अब देखना होगा कि चिराग पासवान इस हमले पर किस तरह अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।