बदरुद्दीन का बयान.. 20 से 25 जनवरी के बीच मुसलमान समुदाय के लोगों से यात्रा नहीं करने की की थी अपील.. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बदरुद्दीन जैसे लोग सामाजिक समरसता को बिगड़ने का काम करते हैं .. दूसरी ओर राम जन्मभूमि विवाद में वादी रहे इरफान अंसारी ने मंदिर पूजा में शामिल होने की भी बात कही है
बिहार के पांच दिवसीय दौरा पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री
गिरिराज सिंह ने बदरुद्दीन अजमल एवं तेजस्वी यादव द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए बयान को लेकर जोरदार हमला किया है। गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में कहा है कि बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास के साथ चलती है। बदरुद्दीन अजमल को भले बीजेपी से नफरत हो, लेकिन बीजेपी मुसलमान से नफरत नहीं करती है। तैयब चाहे कितना भी मुसलमानों को डराएं-धमकाएं, उनमें भ्रम पैदा करें, देश के सौहार्द और भाईचारे को समाप्त नहीं कर सकते। आप देख लीजिये,खुद राम जन्मभूमि के पेटीशनर रहे इकबाल अंसारी तथा उनके पिताजी श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो रहे हैं। केन्द्रीय मत्री गिरिराज ने कहा कि ओवैसी और बदरुद्दीन अजमल जैसे लोग समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। भारतीय जनता पार्टी सर्वधर्म में भरोसा रखती है और सर्वधर्म का सम्मान करती है। इनकी तरह नहीं है, कि जो मुस्लिम धर्म नहीं माने वह काफिर है। बता दें कि असं के AIUDF पार्टी के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने इससे पूर्व देश के सभी मुसलमानों से 20 से 26 जनवरी तक बाहर सडकों पर न घूमने या किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में न जाने की अपील की थी अजमल ने कहा थी मुस्लमान इस देश में पहले से ही काफी तकलीफ में हैं ऐसे में बीजेपी इस गंभीर मौके पर उनके साथ कुछ भी करवा सकती है क्योकि बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है