बिहार में जातीय गणना के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है, दूसरे चरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर अपने पुश्तैनी आवास पर अपने परिवार के साथ गणना करवाया। नीतीश कुमार ने अपनी और अपने बेटे सहित भाई और उनके परिवार की गणना कराई। उन्होंने खुद जाति जनगणना से जुड़े 17 सवालों के जवाब दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि जातीय गणना का पहला राउंड जनवरी में हो गया है। आज से दूसरे चरण का गणना शुरू हो रहा है। इससेसभी के आर्थिक स्थिति का पता चलेगा, चाहे वह किसी भी जाति का हो। सभी चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी तो राज्य के विकास के लिए काम करना है।
बख्तियारपुर में हुआ मेरा जन्म
सीएम नीतीश ने बताया कि मेरे पिताजी यही थे और हमारा जन्म और मेरे भाई का जन्म यहीं हुआ है। इसलिए हम आज बख्तियारपुर में आए हैं और गणना करवाएं। एक-एक चीज की जानकारी जब मिल जाएगी तो उसके बाद क्या स्थिति है पूरी जानकारी सार्वजनिक रूप से दी जाएगी। चाहे वह किसी भी समुदाय के हो। नीतीश कुमार ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद दोनों में होता था कि जाति आधारित जनगणना होना चाहिए।
अपोजिशन के जुड़ने केंद्र वाले चिंता में
वहीं अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई की कार्यवाई को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक अपोजिशन के एक साथ जुड़ने की स्थिति पैदा हो रही है। ऐसे में जो लोग केंद्र में हैं उनको चिंता है। पता नहीं क्या-क्या करेंगे, लेकिन यह सब करने से क्या होगा। होगा तो चुनाव ही ना। वहीं नीतीश कुमार के सामने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारेबाजी भी हुई। इस नीतीश कुमार ने कहा नहीं-नहीं हम नहीं बनेंगे। यह नारा मत लगाइए, हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं। हम चाहते हैं सब लोग मिलकर एक साथ चुनाव लड़े। जब एक साथ सब पार्टियां बैठेगी तो डिसाइड हो जाएगा।