आम आदमी पार्टी दिल्ली के बादली विधानसभा के विधायक अजेश यादव आज पटना पहुंचे हैं। विधायक अजेश यादव बिहार चुनाव प्रभारी हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली के बादली विधानसभा के विधायक अजेश यादव का आज पटना एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। वहीं अजेश यादव ने कहा कि बिहार में कुछ कमियां रह गई है उन कमियों को दूर किया जाएगा. अजेश यादव ने कहा कि कुछ कमियां रह गई है उन कमियों को दूर किया जाएगा और पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बिहार में आगामी चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी नेताओं के साथ बैठक किया जाएगा. जहां पार्टी को किस तरह से मजबूत करना है उसकी योजना बनायी जाएगी।
सौ प्रतिशत आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी
अजेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की एक हीं योजना होती है। जैसे दिल्ली, पंजाब में सरकार चल रही है। वहां के लोगों को जो सुविधा आम आदमी की पार्टी दे रही है वह बिहार के लोगों को क्यों नहीं मिल रही है। इसी को लेकर हम लोग बैठक करेंगे और योजना बनायेंगे। वहीं बिहार से चुनाव आम आदमी पार्टी लड़ेगी के जवाब में विधायक ने कहा कि सौ प्रतिशत पार्टी चुनाव लड़ेगी। विधानसभा या लोकसभा सारे चुनाव में पार्टी बिहार से लड़ेगी।
इसे भी पढ़ें : – बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पटना, जानिए अपने इस्तीफे पर क्या कहा…