बिहार में प्रशांत किशोर की हवा तेज होते जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कई बड़े अधिकारी जो अपने पद से इस्तीफा दे रहे है वो आने वाले वक़्त में प्रशांत की पार्टी जन सुराज से जुड़ने वाले है। सबसे पहले ये अफवाह IPS काम्या मिश्रा के इस्तीफा देने के बाद उड़ा। वहीं, अब शिवदीप लांडे को लेकर चर्चा तेज हो गयी है। कहा जा रहा कि बिहार के जाने-माने आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे जन सुराज के जरिये राजनीति में आने वाले है।
गौरतलब हो कि अभी 45 दिन पहले ही आईपीएस काम्या मिश्रा ने अपने पद से रिजाइन दिया था। उनके रिजाइन के बाद से चर्चा थी कि वह जन सुराज जॉइन करने वाली है। बिहार में ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानी जाने वाली काम्या मिश्रा काफी एक्टिव रही है। ऐसे में उनके पॉलिटिकल रुझान को देखते हुए प्रशांत की पार्टी जन सुराज उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ना चाहती है, लेकिन अब तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।
वहीं, अब शिवदीप लांडे को लेकर चर्चा तेज होने लगी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस्तीफा देने वाले संदीप लांडे के लिए भी प्रशांत बाहे खोल कर खड़े है। बता दें कि IPS शिवदीप लांडे और IPS काम्या मिश्रा की बिहार में पहचान एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के तौर पर रही है। दोनों के इस्तीफे के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वे सामाजिक कार्यों में रूचि लेना चाहते हैं।