भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले आगामी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव एवं उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह गया स्नातक से अवधेश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से रंजन कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उप चुनाव के लिए बीजेपी ने धमेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
RCP, उपेंद्र के बाद हरिवंश की बारी? JDU में फिर उठा तूफान
गया शिक्षक सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं
हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने गया शिक्षक सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। बताया जाता है कि BJP ने गया शिक्षक सीट को सहयोगी दल लोजपा के लिए छोड़ दिया है। वहां से डीएन सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर उम्मीदवारों की घोषणा की है।