मामला पंजाब का है। जहां भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया की पंजाब सीएम ने नशे की हालत में धुत होकर एक गुरुद्वारे में प्रवेश किया। साथ ही उन्होंने पंजाब पुलिस महानिदेशक से इस शिकायत पर जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया।
भाजपा नेता ने ट्वीटर पर शिकायत साझा
वहीं भाजपा नेता ने शिकायत का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए कहा कि मैंने पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ नशे की हालत में गुरुद्वारा दमदमा साहिब में प्रवेश करने के लिए पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। मैं पंजाब पुलिस से मेरी इस शिकायत पर सख्त कार्रवाई करने की अपील करता हूं।
पहले भी कर चुके है ऐसी हरकत
बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल, शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत सिंह मान पर आरोप लगाया था कि सीएम बैसाखी के पवित्र मौके पर नशे की हालत में ही तख्त दमदमा साहिब में प्रवेश किया था। साथ ही समिति ने सीएम के इस गलत वर्ताव के लिए माफी की मांग की थी।