भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है इस हादसे में सतीश चंद्र दुबे उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी का इलाज पटना के निजी अस्पताल में किया जा रहा है, उन्हें गंभीर चोटें आई है, हालांकि उनकी स्थिति पहले से बेहतर है। यह हादसा बीती रात पटना के गांधी सेतु पर हुआ।
तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुई थी गाड़ी
जानकारी के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से यह हादसा हुआ, गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि, गांधी सेतु के पाया नंबर 46 के नजदीक 10 चक्का ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सांसद, दो बॉडी गार्ड, ड्राइवर गंभीर रुप से घायल होगए। जिन्हें साथ चल रहे स्कॉर्ट टीम ने अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में घायल तीन लोगों को PMCH में भर्ती कराया गया है वहीं सांसद का मेदांता अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हालांकि सांसद की स्थिति में सुधार है। जबकि ड्राइवर और बॉडीगार्ड की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उन्हें सिर और शरीर के दूसरे भाग में सीरियस इंजरी हैं। जबकि एक बॉडीगार्ड का पैर फ्रैक्चर हो गया है।