महंगाई के मुद्दे पर बीते दिन 5 अगस्त को कांग्रेस द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने दिन को ब्लैक फ्राईडे नाम दिया। कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्त्ता काले कपड़े पहन कर इस विरोध में शामिल हुए। कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन के लिए 5 अगस्त का दिन चयन किए जाने को लेकर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी इस दिन को भगवान राम से जोड़ कर कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है। इसको लेकर कांग्रेस के सांसद आदिर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर पलटवार किया है।
अमित शाह ने ये कहा था
बीते दिन 5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कांग्रेस ने प्रदर्शन के लिए 5 अगस्त का ही दिन क्यों चुना? इस दिन को ब्लैक डे क्यों कहा गया? इसके पीछे कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीती है। 5 अगस्त के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए था । लेकिन कांग्रेस ब्लैक डे बता रही है।
अधीर रंजन चौधरी ने किया पलटवार
अमित शाह के बयान पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है। अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘राम’ के नाम पर ‘रावण’ की पूजा करती है। लोग सरकार से परेशान है। बीजेपी को खुद पर सवाल उठाते देखना नहीं चाहती। आम लोगों का ध्यान भटकने के लिए अपने एकमात्र हथियार ‘राम’ का सहारा ले रही है।