मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं को लगातार ठगने का काम कर रहे हैं। आज महागठबंधन की सरकार बने 10 महीने होने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने यह वादा किया था कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी तो 10 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देंगे। अब सरकार यह बताए कि पिछले 10 महीने में कितने युवाओं को नौकरी दी है। यह सवाल बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने महागठबंधन सरकार से किया है।
10 महीने में कितनी नौकरियां दी?
नितिन नवीन ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से यह सवाल किया है कि पिछले 10 महीने में आपने कितनी नौकरियां दी। आपने तो वादा किया था कि पहली कैबिनेट में ही 10 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देंगे। लेकिन अब तक लगभग 20 कैबिनेट की बैठक हो चुकी होगी, आपने कितने लोगों को रोजगार दिया है? अपने लिए तो रोजगार उत्पन्न कर लिया, लेकिन बिहार के युवाओं से जो वादा किया था उसे अब तक पूरा नहीं कर पाए है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया कि आपने 15 अगस्त को कहा था कि 10 लाख नहीं बल्कि 20 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। अब तक कितने लोगों को रोजगार मिला है, इसका जवाब दीजिए।
सड़क से सदन तक घेरेंगे
नितिन नवीन ने कहा कि 13 जुलाई को बिहार बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च करेंगे। नितिन नवीन ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को और राज्य में लोगों को हो रही समस्याओं पर बिल्कुल ध्यान नहीं है। उनका एक ही ध्यान है कि कैसे हम देश के प्रधानमंत्री बन सके। तेजस्वी यादव के ध्यान में है कि कैसे हम इस राज्य के मुख्यमंत्री बन जाए। उन्होंने आगे कहा कि जिस शिक्षा विभाग में प्रधान सचिव और मंत्री के बीच में ही नोकझोंक होती रहती है तो उस विभाग का क्या होगा। उस विभाग में इस तरीके की स्थिति उत्पन्न होने से बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से ठप हो चुकी है। शिक्षक के विषय पर लगातार शिक्षक अभ्यर्थी चाह रहे हैं कि उनकी सरकार से चर्चा हो लेकिन सरकार सुनने को तैयार ही नहीं है।