सीएम नीतीश अब अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने वाले है। एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने पुराने आवास को छोड़ नए बंगले में जा रहे है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री इसी सप्ताह 7 सर्कुलर रोड बंगलें में जल्द शिफ्ट होने वाला है। हालांकि अभी वह अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में रहते हैं।
एक अणे मार्ग में चल रही मरम्मत
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अणे मार्ग में फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है. जिसके कारण अब सीएम, 7 सर्कुलर रोड बंगले में जाने वाले है। सूत्रों की मने तो उनका सामान और उनके उपयोग में आने वाली सभी चीजों का नए घर में इंतजाम कर दिया गाया है। साथ ही सीएम इसी सप्ताह अपने नए ठिकाने में जा सकते है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
नए बंगले में जल्द होंगे शिफ्ट
वहीं सीएम के नए आवास 7-सर्कुलर रोड बंगला को फिर से तैयार किया जा रहा है। इस बंगले की साफ सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से मुख्य तौर पर घास मंगवा कर लॉन में लगाई गई है। हालांकि सीएम नीतीश पहले भी 7-सर्कुलर रोड बंगले में रह चुके है। वहीं जब उन्होंने इस आवास को छोड़ा था उसके बाद इसे मुख्य सचिव के नाम से आवंटित किया गया था। वहीं अब दीपक कुमार के जाने के बाद 7 सर्कुलर रोड आवास किसी को नहीं दिया गया और इसके मरम्मत का काम चल रहा है।