बिहार की राजनीति में दुश्मनों का बंटवारा हो चुका है। सीएम नीतीश कुमार को भाजपा की नीतियां रास नहीं आ रही। तो भाजपा को नीतीश कुमार ही रास नहीं आ रहे। दोनों एकदूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने निशाने पर चिराग पासवान को ले लिया है। चिराग पासवान वैसे तो एनडीए के ही मददगार रहे हैं। लेकिन जब से एनडीए में आधिकारिक तौर पर चिराग पासवान शामिल हुए हैं, तेजस्वी यादव के सीधे निशाने पर आ गए हैं।
चिराग की दुखती रग पर तेजस्वी का निशाना
2019 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान एनडीए में थे। लेकिन चिराग पासवान ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार से लड़ते हुए वे एनडीए से बाहर हो गए। हालांकि एनडीए से बाहर होने के बाद भी चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव का समर्थन नहीं लिया और तीसरा मोर्चा बनाकर लड़े। नतीजा हुआ कि चिराग पासवान का प्लान पूरी तरह फेल हो गया। साथ ही तेजस्वी यादव भी बहुमत पाने से चूक गए। तेजस्वी को इस बात की तकलीफ आज भी है और यही कारण है कि लोकसभा चुनाव से पहले चिराग के एनडीए में जाने के बाद अब तेजस्वी यादव ने चिराग की दुखती रग पर हाथ रखा है।
तेजस्वी ने कहा- सीट शेयरिंग पर एनडीए में दिक्कत
दरअसल, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने INDIA में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद के सवाल पर कहा कि हम लोगों के लिए कोई परेशानी नहीं है। बिहार में तो सीटों को लेकर कोई झंझट ही नहीं है। तेजस्वी ने आगे कहा कि किसी को यकीन नहीं था कि इतना बड़ा गठबंधन होगा। लेकिन हम सब एक साथ बैठने लगे हैं, अलायंस की तीन-तीन बार बैठकें हो चुकी हैं। कॉर्डिनेशन कमेटी की भी बैठक हुई है। सब कुछ ठीक चल रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारा तो ठीक है, उनलोगों का क्या होगा? जो उधर गए हैं। उनका कैसे क्या होगा जो एक ही परिवार और एक ही पार्टी को अलग-अलग कर दिए। वही लोग क्लेम करेंगे दिक्कत तो वहां आ रही है, यहां कहां दिक्कत है।