मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ पर पटना सिटी के गायघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री जेपी गंगा पथ होते हुए गायघाट पहुंचे और निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
पटना आने-जाने वालों को होगी सहुलियत
इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की संपर्क बेहतर करने के लिए पथ निर्माण और पुल निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। पटना आने-जाने वाले लोगों का संपर्क सुलभ बनाने और पटना शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है। मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, विशेष पदाधिकारी गोपाल जी, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।