[Team Insider]: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in UP Election) किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर विराम लग गया है। उन्हें अयोध्या नहीं गोरखपुर सीट (Gorakhpur) से चुनाव में उतारा जाएगा। यह सीट अब फाइनल हो गई है। इससे पहले उन्हें मथुरा फिर बाद में अयोध्या सीट से चुनाव लड़ने की बात सामने आई थी। लेकिन योगी अब अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से हीं विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेंगे।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज जिले के सिराथू से टिकट
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज जिले के सिराथू से टिकट दिया गया है। मकर संक्रांती के मौके पर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रत्याशियों के नामों पर अपनी स्वीकृति दी है। जारी की गई लिस्ट के आधार पर भाजपा ने तीन प्रत्याशी रिपीट हुए हैं। नोएडा से पंकज सिंह, कैराना से मृगांका सिंह, सरधना से संगीत सोम और थाना भवन से सुरेश राणा को दोबारा टिकट मिला है। अतरौली से कल्याण सिंह के नाती संदीप सिंह दोबारा प्रत्याशी बनाए गए हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यूपी के पहले चरण में 58 सीटों पर वोट होंगे। इनमें से 57 नामों की घोषणा करने वाले हैं। गोरखपुर शहर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से पार्टी उम्मीदवार होंगे।
यहां देखें पूरी लिस्ट–
बता दें कि यूपी के 403 सीटों पर 10 फरवरी से शुरू होना है। यूपी में यह 7 मार्च तक चुनाव होना हैं। 10 मार्च को वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।