मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा हो चुकी है और उनकी संसद की सदस्यता भी जाती रही। अब ईडी और सीबीआई की चंगुल में फंसे तेजस्वी यादव एक बार फिर से मुश्किलों में नजर आ रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ में सर्व गुजराती समाज ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर की मांग कर दी है। तेजस्वी ने बीते दिनों गुजरातियों को लेकर बयान दिया था।
होटल मौर्या के मालिक के ठिकानों पर ED का छापा, यूपी के बड़े मामले से कनेक्शन
एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया
तेजस्वी यादव के बयान को लेकर धमतरी में गुजराती समाज ने गुस्सा जाहिर किया है और इसको लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद आगे की कार्यवाही करने करने की बात कही है। छत्तीसगढ़ गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने धमतरी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की है। इस आवेदन में कहा गया है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुजराती समाज पर अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की है। गुजराती समाज चाहता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए।
यह बोले थे तेजस्वी यादव
परिवार पर पड़े सीबीआई छापों से नाराज तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। बीते दिनों तेजस्वी यादव ने कहा था कि इस देश में दो ठग हैं। वर्तमान में देश के हालात को देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। जांच एजेंसियों को उनसे डील करते वक्त ज्यादा सतर्क रहना चाहिए।