बिहार में लालू परिवार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां कुछ दिनों से सीबीआई ने लालू प्रसाद, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती सहित कुछ करीबियों से पूछताछ की है। वहीं अब ईडी ने लालू परिवार के करीबी रहे पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर ईडी ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके के हारून नगर में ईडी की छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की जाने की बात कही जा रही है। हालांकी, इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी ईडी के अधिकारियों के तरफ से नहीं दी गई है।
लालू के करीबी माने जाते हैं
बता दें कि अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं। वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।