लालू परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के नाम से 6 करोड़ 2 लाख की संपत्ति को तीसरी बार अटैच किया है। IRCTC घोटाला मामले में ईडी ने बिहार, यूपी और दिल्ली की प्रॉपर्टी को अटैच किया है। ईडी ने बिहार के राजधानी पटना स्थित बिहटा, महुआबाग और दानापुर की प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। वहीं दिल्ली के डी ब्लॉक वाली प्रॉपर्टी और यूपी के गाजियाबाद की प्रॉपर्टी को ईडी ने अटैच किया गया है। ईडी की इस कार्रवाई से लालू परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है।
CBI कर रही मामले की जांच
लालू पर आरोप है कि उन्होंने साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए एक निजी कंपनी को अवैध तरीके से भुवनेश्वर और रांची में दो होटलों को चलाने का ठेका दे दिया। इसके बदले में उन्हें पटना के सगुना मोड़ के एरिया में इस कंपनी ने 3 एकड़ जमीन दी थी। जमीन राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की मालिकाना वाली लारा प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बेच दी गई। आरोप यह भी कि रेलवे के होटलों को लीज पर देने के बदले में डिलाइट कंपनी को जमीन दी गई। बाद में उस कंपनी से लारा कंपनी ने कम कीमत में जमीन खरीदी। पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में CBI ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित प्रेम गुप्ता, सरला गुप्ता सहित रेलवे के अफसर केके गोयल और राकेश सक्सेना को आरोपी बनाया गया है।