चनपटिया व्यापार मंडल की पहली बैठक शनिवार को आयोजित की गई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा सदस्यों के चुनाव के बाद हुई पहली बैठक में नवनिर्वाचित सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष केशव कुमार उर्फ दीपू प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजकपूर सिन्हा ने कहा कि व्यापार मंडल के नए अध्यक्ष और सदस्य निर्वाचित होकर विधिवत काम संभाल लिए हैं। अब लोगों का अधिक से अधिक काम होगा।
क्षेत्र के किसानों के लिए करेंगे काम
बैठक में उपस्थित विभिन्न पंचायतों से आए पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों को समुचित सुविधाएं प्रदान कराया जाए। बैठक के अंत में नवनिर्वाचित व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी के साथ वह पूरे प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए काम करेंगे। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय खासकर पैक्स अध्यक्षों को दिया। मौके पर दी नेशनल सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन संतोष गुप्ता, उप चेयरमैन संजीव कुमार पाण्डेय, पैक्स प्रबंधक के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमृतांश ओझा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजकपूर सिन्हा, विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित सदस्य शामिल थे।