पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर से अपने बयान के कारण चर्चा में आ चुके है। शुक्रवार जीतन राम मांझी ने लछुआड़ क्षेत्र में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती और माता सबरी महोत्सव समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहीं उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि गोस्वामी तुलसीदास और वाल्मीकि को मैं मानता हूं लेकिन राम को मैं नहीं मानता। साथ ही उन्होंने कहा कि राम कोई भगवान नहीं थे। वह तो केवल गोस्वामी तुलसीदास और वाल्मीकि के एक काव्य पात्र थे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से ब्राह्मणों पर विवादित बयान देते हुए कहा कि जो ब्राह्मण मांस खाते है, शराब पीते है, झूठ बोलते है वैसे ब्राह्मणों से पूजा पाठ कराना पाप है। बड़े बड़े लोग पूजा कराते हैं तो क्या वह बड़े हो गए। पूजा पाठ कराने से लोग बड़े नहीं बनते हैं।
उच्च जाति के लोग भारत के मूल निवासी नहीं : पूर्व सीएम
बता दें कि जीतन राम मांझी ने लोकमान्य तिलक और पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में बात करते कहा कि अतिपिछड़ा, आदिवासी और दलित समाज ही भारत के मूल निवासी है। जो लोग खुद को बड़े और उच्च जाति का बताते है वह बाहरी है। वह भारत के मूल निवासी नहीं बन सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में केवल दो ही जाति के लोग रहते है, जो कि एक गरीब और दूसरें अमीर। अमीर परिवार के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते है तो वहीं दूसरी तरफ गरीब परिवार के बच्चे सरकारी स्कूलों से शिक्षा प्राप्त करते है। सभी वर्ग के बच्चों को एक सामान रूप से शिक्षा प्राप्ति के लिए पूर्व सीएम ने आरक्षण की भी बात की।
बाबा साहब के बातों का करें पालन
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोग बाबा साहब की बाते कहते तो है लेकिन कोई भी उसका सही से पालन नहीं करता। बाबा साहब का नारा था कि खुद को आत्मसात कर आगे बढ़ने की जरूरत है। वहीं इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा साहब और माता सबरी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को माला पहना कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में अन्य नेता शामिल
हालांकि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने भी बाबा साहब के विचारों के बारे में लोगों को जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम के अंत में पूर्व मुख्यमंत्री ने माता सबरी मंदिर निर्माण को लेकर ध्वजारोहण कर वहां आधारशिला रखा। वहीं इस खास मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता व जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव सिंह,अम्बिका यादव, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, धनेश्वर प्रसाद, मुखिया सूचित कुमार समेत अन्य नेता शामिल हुए।