विपक्षी एकता की कवायद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सहित दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार की विपक्षी एकता की कवायद पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने कहा की नीतीश जी को रह-रह कर पीएम बनने का सपना आता है। वे 2010 के बाद से ही प्रधानमंत्री बनने की प्रतीक्षा के मुख्यमंत्री हैं। नीतीश कुमार की बस राजनितिक दुर्गति बाकी रह गई है, जो इस बार पूरी हो जाएगी। एंटी नरेंद्र मोदी मोर्चे को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि ये सारे के सारे विपक्षी दल में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं। नरेंद्र मोदी के साथ जनता है, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।