बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज सीवान पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। दरौंदा के पास राजद कार्यकर्ताओं ने JCB की मदद से फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया। उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, जिससे माहौल पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नजर आया।
महत्वपूर्ण बैठक और चुनावी रणनीति पर चर्चा
तेजस्वी यादव कल राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और टिकट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा होगी। इस दौरान राजद की ‘माई-बहिन योजना’ को लेकर महिलाओं से संवाद भी किया जाएगा।
तेजस्वी यादव करेंगे विस्तृत चर्चा
राजद ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं, जिनमें ‘माई-बहिन योजना’ की शुरुआत, मुफ्त बिजली योजना, लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा किय है। इन सभी मुद्दों पर तेजस्वी यादव आज विस्तार से चर्चा करेंगे।
शहाबुद्दीन परिवार भी रहेगा मौजूद
कार्यक्रम में दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा सहाब और राजद नेत्री हेना सहाब के साथ जिले के विधायक, एमएलसी और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। सीवान में तेजस्वी यादव की इस यात्रा को राजद के चुनावी प्रचार का अहम हिस्सा माना जा रहा है। उनके स्वागत में उमड़ी भीड़ को देखकर यह साफ है कि राजद कार्यकर्ता अभी से चुनावी जोश में भर चुके हैं।