हैकरों ने बिहार के मंत्री को लपेटे में ले लिया है। मामला बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता के से जुड़ा है। इनके फेसबुक अकाउंट को हैकरों ने हैक कर लिया और प्रोफाइल फोटो बदल दिया है। हैकर मैसेंजर के माध्यम से मंत्री जी के परिचितों को मैसेज भेज कर और मजबूरी बताकर पैसे की डिमांड कर रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मंत्री आलोक मेहता के करीबी दलसिंहसराय के राज दीपक से मंत्री की फेक आईडी से मैसेंजर पर मैसेज भेज कर रुपए की डिमांड की गई। जब राज दीपक ने मंत्री से बात किया तो मामला झूठ निकला।
साइबर पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस मामले में आलोक मेहता ने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना पटना साइबर सेल में दे दी है। साइबर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मंत्री ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि इस प्रकार का किसी मैसेज में लेनदेन नहीं करें। बता दें कि देश समेत बिहार में साइबर अपराधियों का मनोबल काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराधी आम तो आम खास लोगों को भी अपनी गिरफ्त में लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि लोग खुद ही सतर्कता बरतें और सजग रहें।