सीवान के पूर्व सांसद और राजद के नेता रहे दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का परिवार फिर से आरजेडी के साथ जुड़ गया है। 2025 विधानसभा चुनाव और अभी चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मास्टर स्ट्रोक कर दिया। लालू प्रसाद यादव ने सीवान के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और उनके बेटे को अपने पाले में कर लिया है।
अब इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है। लालू यादव पर आरोप लगाया जा रहा है कि जब शहाबुद्दीन को उनकी जरूरत थी तो उन्होंने किनारा कर लिया था, और जब उन्हें जरूरत पड़ी तो फिर से पार्टी में शामिल कर लिया। Insider Live से बातचीत करते हुए भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि लालू यादव और उनकी पार्टी की राजनीति मुसलमानों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इससे वह ऊपर उठ ही नहीं पाते हैं। लालू यादव कोई भी काम करते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता मुस्लिम तुष्टीकरण ही होती है।
35 साल के हुए तेजस्वी यादव… चुनाव प्रचार के बीच गया में कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जन्मदिन
वहीं उन्होंने शहाबुद्दीन के परिवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो पार्टी शहाबुद्दीन के मैयत में नहीं गई। जो इनके सबसे बड़े दुख में शामिल नहीं हुआ, ऐसी पार्टी में शामिल होकर हिना और ओसामा ने अपना राजनीतिक करियर ही खत्म कर लिया है। राष्ट्रीय जनता दल एक डूबता जहाज है और जो भी इसके साथ जाएगा वो डूबता ही डूबता है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मज़बूरी चाहे जो हो शहाबुद्दीन की सारी विरासत खत्म हो गई।