राजद को मुस्लिम यादव समीकरण के बदले A to Z की पार्टी बनाने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लग गए है। जहां राजद को पहले से ही यादव और मुस्लिम की पार्टी कहा जाता था वहीं हाल में तेजस्वी यादव एक नया नारा लगाते नजर आ रहे है। जहां वो राजद को A to Z की पार्टी बता रहे है। उनका कहना है कि राजद अब किसी खास समुदाय की पार्टी नहीं है। इसमें हर धर्म, जाति और समुदाय के लोगों को बराबर सम्मान दिया जाएगा। वहीं तेजस्वी यादव के इस नए नारे पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने राजद पर तंज कसते दिखें।
राजद A to Z की पार्टी नहीं बल्कि LRTTM वाली पार्टी
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि राजद A to Z की पार्टी नहीं बल्कि LRTTM वाली पार्टी है। वहीं LRTTM का अर्थ है लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती। बता दें कि जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने केवल जनता को छाला है। राजद में केवल परिवारवाद चल रहा है इसलिए इससे लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती की पार्टी कह सकते है।
पार्टी में टिकट के लिए धन और बल है महत्वपूर्ण
बता दें कि जदयू प्रवक्ता ने राजद पर आरोप लगते हुए कहा कि राजद में कोई भी महत्वपूर्ण पद खाली होता है तो वह उनके परिवार वालों को ही मिलता है। इनके पार्टी में चुनाव का टिकट लेने के लिए भी उम्मीदवारों को धन और बल से मजबूत होना जरुरी होता है। जनता से राजद को कोई मतलब नहीं है। साथ ही जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव को खुला पत्र लिखकर चुनौती भी दी है।