सीएम के जनता दरबार में विशेष राज्य के दर्जे पर दिए गए बयान के बाद से ही बिहार में सियासत गरमाई हुई है। वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर कहा था कि अब इस पर कोई चर्चा नहीं होगी जो राज्य के हित में होगा उसके लिए मैं फैसला लूंगा। जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने भी मुख्यमंत्री के इस बयान पर सवाल खड़े कर दिए।
जदयू विकास कार्यों में लगी
वहीं तेजस्वी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग चरवाहा विद्यालय से पढ़ कर आए है और सीएम नालंदा विश्वविद्यालय से पढ़े है इसलिए आप उनकी बातों को समाज नहीं सकें। बिहार के हित के लिए मुख्यमंत्री ने कई काम किए है।
सभी दलों कर रहे है मांग
नीरज कुमार ने आगे कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग केवल जदयू नहीं बल्कि पूरा बिहार विधानमंडल कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कल अपने जनता दरबार में केवल इतना ही कहा था कि पक्ष अपने अनुसार काम कर रहा है। हम विकास के कार्यों में लगे है। तो इसमें ऐसा क्या गलत है? राजद व्यर्थ ही इस मुद्दे पर टिप्पणी कर रहा है।
“राजनीतिक कार्यकर्त्ता चेले चपाटे नहीं”: जदयू प्रवक्ता
वहीं जब एक पत्रकार ने पूछा कि राजद ने ट्वीट कर कह रही है कि नीतीश कुमार को जनसहयोगियों पर दवाब डालना होगा। तभी वह अपने चेले चपाटों से इस मुद्दे को उठवा सकेंगे। इस पर नीरज कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि राजनीतिक कार्यकर्त्ता चेले चपाटे नहीं होते। राजद की इस भाषा से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अब भी राजनीति के भाषायी अपसंस्कृति के शिकार है।
मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुए कई विकास कार्य
जदयू प्रवक्ता ने बताया कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग राजद ने भी की और जदयू ने भी लेकिन राजद ने इसके लिए कुछ नहीं किया। जबकि जदयू ने इसका वैकल्पिक प्रस्ताव विधानमंडल में भी रखा है। साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि आप एक बार अपने गांव, ननिहाल और साथ ही साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर देखिए तब आप समझ सकेंगे और जान सकेंगे की सीएम नीतीश कुमार ने बिहार का कितना विकास किया है।
Also Read: तेजस्वी हुए सीएम नीतीश पर हावी, कह दी यह बड़ी बात