कांग्रेस के हाथों बीजेपी को कर्नाटक में करारी हार मिली है। अपनी जीत पर कांग्रेस तो खुश है हीं उसकी सहयोगी पार्टी के भी चेहरे पर मुस्कान दिख रही है। कांग्रेस की जीत पर बिहार में जेडीयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, मंजीत सिंह, अजय चौधरी, राहुल शर्मा, डॉ सुनील कुमार, अंजुम आरा, हिमराज राम, अभिषेक झा, डॉ भारती मेहता, अनुप्रिया ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर चुटकी ली है।
BJP ने राजनीति में धर्म का गलत इस्तेमाल किया
नीरज कुमार सहित सभी प्रवक्ताओं ने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक में लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया और चुनाव को उन्मादी राजनीति की तरफ ले गए। इसे जनता समझ गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम को इस जीत से बल मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गैर बीजेपी एकता की बात कर रहे हैं और उसको बीजेपी की हार से और ताकत मिलेगी। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि बीजेपी ने राजनीति में धर्म का गलत इस्तेमाल किया और आज फैसला सबके सामने है। बीजेपी लोगों के विकास के लिए चिंतित नहीं है बल्कि राजनीति की दुकान चलाती है।