बिहार में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन के संयोजक बनाए जाने की खबरे तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने के लिए कांग्रेस समेत सभी सहयोगी दल तैयार हो गए हैं और गठबंधन की बैठक में इसका प्रस्ताव रखेंगे। इसको लेकर जदयू की ओर से सफाई दी गई है। जदयू नेता ने इसको लेकर कहा है कि ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर गठबंधन में कोई जिम्मेवारी मिलती है तो खुद नीतीश कुमार इसपर निर्णय लेंगे।
देश में थमी गाड़ियों की रफ्तार, हिट एंड रन कानून के विरोध में धरना पर बैठे ट्रक-बस ड्राइवर
“जल्द सुलझे शीट शेयरिंग का मामला”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने और जूम एप पर बैठक की खबरों पर बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा ऑफिशियल इसकी जानकारी नहीं दी गई है। यदि नीतीश कुमार को कोई जिम्मेदारी देने की बात सामने आएगी तो इसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और नीतीश कुमार इस पर विचार कर निर्णय लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई थी हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग का मामला सुलझ जाए।