बिहार सरकार के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को कम बहुमत मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का एजेंडा भगवान भी समझ गए है। इसीलिए भगवान ने बीजेपी को श्रापित कर दिया, ताकि उनका दुरुपयोग ना हो, जिसकी वजह से बीजेपी के नतीजे खराब आ रहे हैं। बीजेपी सिर्फ भगवान के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश करती है। वहीं बाबा बागेश्वर को लेकर कहा कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती। कहां भगवान और कहा बाबा बागेश्वर।
“बीजेपी की हार यह तय करती है कि धार्मिक आधार राजनीति नहीं चलने वाली”
कर्नाटक चुनाव को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नतीजे जैसे-जैसे आ रहे हैं उससे दो-तीन बातें बिल्कुल स्पष्ट हो गई हैं। एक तो भाजपा का जो भ्रष्ट प्रशासन कर्नाटक की सत्ता में चल रहा था उससे कर्नाटक के लोग नाराज थे ही, इसके अलावा भी कर्नाटक नतीजों के कई निहितार्थ है। जैसे आने वाले समय में धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है। जिस तरह से प्रधानमंत्री पूरे देश में चुनावी सभाओं में बजरंगबली के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करते थे, उसके पिछे उनका खास मकसद था, भगवान के नाम पर वोट बटोरना।
जो कि अब जनता समझ चुकी हैं। इसलिए कर्नाटक में जनता ने उन्हें नकार दिया, साथ ही भगवान भी उनके इस मकसद को समझ गए हैं। शायद इसलिए भगवान ने उन्हें श्राप दिया, जिसकी वजह से उनके नतीजे खराब आए। वहीं बागेश्वर बाबा को लेकर विजय चौधरी ने कहा कहां भगवान है और कहां शास्त्री जी, दोनों का कहा तुलना कर रहे हैं। भगवान भगवान होते हैं और यह तो भगवान का नाम लेकर कुछ कहने की कोशिश करते हैं, कोई भगवान का नाम लेता है तो सभी धर्म, सभी जाति के लोगों की भलाई की जो बात करेगा वही भगवान की भी इज्जत बढ़ाता है, या भगवान का सही मायने में भक्त होता है।