पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ INDIA ने अभी तक अपना उम्मीदवार तय नहीं किया है। अंदरखाने में तय हो गया होगा, तब भी इसे सार्वजनिक नहीं किया है। गठबंधन की नींव रखने वाले नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार का प्रबल दावेदार समझा जा रहा था। लेकिन अपने बयानों के अनुसार नीतीश कुमार यह भार लेने को तैयार नहीं तो दूसरी ओर अन्य दल भी उन्हें यह भार देने को तैयार नहीं। अब आता है राहुल गांधी का नाम, जो सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस से हैं। कानूनी पचड़ों से निकले राहुल गांधी, इन दिनों आक्रामक हैं। लेकिन जदयू के नेता ने साफ बताया है कि राहुल गांधी नहीं, नीतीश कुमार हैं पीएम पद के उम्मीदवार।
नीतीश भाजपा के ‘हिस्से’, चिराग के लिए तेजस्वी ने निकाल ली ‘तलवार’
जदयू नेता का दावा, नीतीश के नाम पर सहमति
बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और जदयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी का कहना है कि गठबंधन की ओर से जब भी पीएम पद का उम्मीदवार तय होगा, वो नाम नीतीश कुमार का ही होगा। नीतीश कुमार का गुणगान करते हुए महेश्वर हजारी ने कहा है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने की सभी योग्यताएं हैं। महेश्वर हजारी के इस बयान से बिहार की राजनीति के साथ देश की राजनीति में एक बार फिर हलचल हो सकती है।
नीतीश से ज्यादा योग्य कोई नहीं : हजारी
जदयू नेता महेश्वर हजारी ने अपने बयान में राहुल गांधी या किसी दूसरे नेता का नाम नहीं लिया। लेकिन नीतीश कुमार की योग्यता का बखान करते हुए हजारी ने कहा है कि नीतीश कुमार से से योग्य कोई व्यक्ति भारत में नहीं है। अलायंस की ओर से जब भी प्रधानमंत्री पद की घोषणा करेगी तो वो नाम नीतीश कुमार का ही होगा। साथ ही महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार के बेस्ट पीएम उम्मीदवार होने के समर्थन वाले कारण भी गिनवाए हैं।
- नीतीश कुमार देश में सबसे बड़े समाजवादी नेता हैं।
- खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं, कि डॉ. राम मनोहर लोगहिया और जेपी के बाद अगर कोई सबसे बड़ा समाजवादी नेता है, तो वो नीतीश कुमार हैं।
- नीतीश कुमार 5 बार भारत सरकार में मंत्री रहे।
- 18 साल से बिहार में मुख्यमंत्री हैं।