दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को पाकिस्तानी बताया। केजरीवाल ने कहा अमित शाह कल दिल्ली आए थे जहां उनकी सभा में 500 से भी कम लोग थे। जिससे नाराज होकर वह जनता को गाली देने लगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थक को पाकिस्तानी कहा हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी है। क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं, क्या गुजरात और गोवा के लोग पाकिस्तानी हैं? पंचायत के चुनाव में उत्तर प्रदेश, असम और कई राज्यों में हमारे पंच सरपंच चुने गए, क्या सभी पाकिस्तानी हैं।
दरअसल, सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी को भारत में कोई समर्थन नहीं करता है उनके समर्थक पाकिस्तान में है।
2025 से पहले नौकरी का विज्ञापन छपवाकर तेजस्वी यादव को भेजेंगे सम्राट चौधरी
शाह को पीएम ने अपना वारिश चुना है
शाह पर हमलावर होते हुए केजरीवाल ने कहा पीएम ने आपको अपना वारिश चुना है तो आपको इतना अहंकार हो गया कि आप लोगों को गालिया देने लगे। आप प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं क्योंकि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।
‘मोदी, शाह योगी जी को हटाना चाहते हैं’
वहीं केजरीवाल ने एक बार फिर दावा किया है कि योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्री पद से हटाने वाले हैं। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को अगाह करते हुए कहा कि योगी जी आपके असली दुश्मन तो आपकी पार्टी में है पीएम मोदी और अमित शाह, जो आपको हटाना चाहते हैं। आप उनसे निपटिए ना।