उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन भी कर लिया। अपनी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय लोक जनता दल’ रखा है। नई पार्टी के गठन के बाद जदयू और उपेंद्र कुशवाहा के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। अलग पार्टी बनाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का मोदी प्रेम भी उमड़ने लगा है। उन्होने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार के सवाल पर कहा है कि विपक्ष के दर्जनों प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घूम रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी को टक्कर देने वाला कोई नहीं है।
VIP प्रमुख को मिली VIP सुरक्षा… अब CISF कमांडो के घेरा में रहेंगे मुकेश सहनी
जेडीयू के कई लोग हमारे संपर्क में
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भविष्य में किसी भी हालात में हम नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे, लेकिन व्यक्तिगत रूप से अगर उनको मदद करनी होगी तो हम उनको मदद करेंगे। जेडीयू के कई लोग हमारे संपर्क में है और जल्द ही नामों का भी ऐलान होगा। एनडीए गठबंधन में जाने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी तो पार्टी की शुरुआत हुई है। पार्टी की नींव रखी गई है। आगे बहुत कुछ होना बाकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी के सामने किसी तरह की चुनौती नहीं है। विरोधी दलों में दर्जन भर पीएम के उम्मीदवार है। इसलिए नरेंद्र मोदी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता हैं।
जदयू एक खाली मकान की तरह है
उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू में टूट के सवाल पर कहा कि जदयू में बचा ही क्या है, जदयू एक खाली मकान की तरह है। वहां क्या ही टूटेगा, उस पार्टी में अब कुछ नहीं बचा है। जदयू से अलग हटने के बाद क्या उपेंद्र कुशवाहा को पछतावा भी है, इस पर कहा कि पछतावा नहीं है। हां एक दुख है कि जिस पार्टी को लोगों ने इतने प्यार से बनाया वह पार्टी अब खोखला हो चुका है। जदयू शून्य हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी लोगों की पूजा करने के लिए बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। अभी यात्रा का नाम और समय अभी तय नहीं है, लेकिन महीने के आखिरी तक तय कर लिया जाएगा।




















