मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी गई किताब का आज लोकार्पण हुआ। किताब ‘अंतरंग दोस्तों की नजर से नीतीश कुमार’ का लोकार्पण सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए लालू प्रसाद ने पुरानी बातों को याद किया और कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल साधारण घर से निकले हुए नेता हैं। उनके पिता वैद्य थे। लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के जीवन पर आधारित किताब लोकार्पण ऐसे वक्त में हुआ है, जब हमारा देश टूट रहा है। देश बिखर रहा है। लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं।
नीतीश-लालू हमेशा साथ-साथ रहे
नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि वे दोनों हमेशा साथ-साथ रहे हैं। जब बीपी सिंह की सरकार बनीं तो हम दोनों को काफी उम्मीद थी कि दोनों को मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन बाद में ये सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं बिहार का मुख्यमंत्री बना और फिर नीतीश कुमार दिल्ली में मंत्री बन गये। इसके साथ ही लालू प्रसाद ने कहा कि दोनों ने मंडल कमीशन को लागू करने और अकलियत के हितों की रक्षा और विकास करने में काफी वक्त बिताया। इसके साथ ही लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार की बातें करते हैं लेकिन अडानी मामले से बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा। आखिर इस मामले पर क्या हुआ?
लालू प्रसाद ने विरोधियों को चेताया
इसके साथ ही लालू प्रसाद ने विरोधियों को चेताते हुए कहा कि बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगाने में माहिर हैं। आजकल लोगों को इकट्ठा करने की बजाए तोड़ने का काम हो रहा है, लेकिन हमसब एकजुट होकर भारत की रक्षा करेंगे। लालू प्रसाद ने पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश के जीवन पर लिखी किताब थोड़ी मोटी है, जिसको पढ़ने में समय लगेगा।